क्यूआर कोड कराएगा मेट्रो में सफर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यात्रियों के लिए मेट्रो की शुरुआत 29 दिसंबर की सुबह छह बजे से हो जाएगी और फिर सुनाई देगा- अगला स्टेशन…। शुरुआती दौर में कानपुर मेट्रो का संचालन टोकन की जगह क्यूआर कोड से हो सकता है। यह क्यूआर कोड एटीएम से निकलने वाली पर्ची की तरह ही होगा। इस पर क्यूआर कोड प्रिंट होगा। अभी यहां के स्टेशनों में वेंडिंग मशीन नहीं रहेगी। यात्रियों की संख्या बढऩे पर इन्हें लगाया जाएगा।
29 दिसंबर से यात्री सुबह छह बजे से रात के 10 बजे के बीच 16 घंटे तक मेट्रो की यात्रा कर सकेंगे। रात में 10 बजे मेट्रो सर्विस बंद हो जाएगी। इसके बाद अगले दिन सुबह छह बजे इसे फिर चालू किया जाएगा। मेट्रो में सामान्य तौर पर गो स्मार्ट कार्ड और टोकन से यात्रा होती है, लेकिन कानपुर में टोकन की व्यवस्था शुरुआती दौर में नहीं रहेगी। इसकी जगह क्यूआर कोड की पर्ची होगी। यह पर्ची काउंटर से जारी होगी।