लखनऊ में टमाटर 80 के पार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:टमाटर और प्याज की कीमतें और चढ़ गई हैं। टमाटर दस रुपये किलो की तेजी के साथ 80 रुपये किलो पार कर गया है। वहीं प्याज की कीमत 60 रुपये किलो हो गई है। शुक्रवार को भी सब्जियों के दाम में कमी नहीं दिखी। कारोबारी कह रहे हैं कि फिलहाल हफ्ताभर तो कीमत इन्हीं दरों के इर्द-गिर्द रहने वाली है। जब तक गैर प्रांत से आने वाली आपूर्ति में तेजी नहीं आ जाती है।
टमाटर और प्याज बैंगलुरू एवं नासिक की मंडी से आता है। वहां से ही माल तेज आ रहा है। ऐसे में रेट बढ़ने स्वाभाविक हैं। लोकल मंडी थम गई है। इससे माल की कमी है। आगामी दिनों में पड़ने वाले त्योहारों को देखते हुए खपत बढ़ने के आसार हैं, अगर अतिशीघ्र आपूर्ति सामान्य न हुई तो पिछले साल की तरह प्याज आंखों में फिर से आंसू लाएगा। यही हाल टमाटर का है व्यापारी बताते हैं कि सहालग भी करीब है इससे कीमतें चढ़ना स्वाभाविक है।