उत्तर प्रदेशराज्य
भारतीय स्टेट बैंक ने निकाली 606 सरकारी नौकरियां
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस यूनिट में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के पदों समेत कुल तीन भर्ती विज्ञापन जारी किये हैं।
तीन भर्ती विज्ञापनों के माध्यम से कुल 606 पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर दिये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज, 28 सितंबर 2021 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2021 है।