उत्तर प्रदेशराज्य

छींटे गिरने पर दबंगों ने युवक को पीटा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ मोहनलालगंज के सिसेंडी कस्बे में सोमवार दोपहर सड़क पर भरे गंदे पानी की छींटें गिरने से नाराज दबंगों ने बाइक सवार युवक को जमकर पीटा। साथ ही बाइक सवार युवक का कॉलर पकड़ कर बहुत दूर तक घसीटते हुए ले गए। इस दौरान एक राहगीर महिला के बीच-बचाव करने पर उसके साथ अभद्रता की। मारपीट का का राहगीरों ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

              लखनऊ मोहनलालगंज में युवक से मारपीट करते दबंग।

मोहनलाल गंज थाने पर दारोगा राजवीर सिंह के मुताबिक सरोजनीनगर निवासी हर्षित यादव सोमवार दोपहर भंवरेश्वर मंदिर के दर्शन करने गया था। जहां से बाइक से घर लौटते वक्त सिसेंडी कस्बे उत्तर गांव के पास उसकी बाइक का पहिया गड्ढे में पड़ गया था। जिससे गंदे पानी की छींटें पास में खड़े इकरार खान नाम के युवक के कपड़ों पर गिर गईं। इसके बाद इकरार खान ने अपने साथी अल्ताफ खान के साथ उसका पीछा कर कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। हर्षित के बाइक से उतरते ही मारपीट शुरू कर दी। एक महिला ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया था। जिस पर इकरार और अल्ताफ ने महिला के साथ भी अभद्रता की। सिसेंडी निवासी आरोपी इकरार और अल्ताफ के खिलाफ मारपीट, शांतिभंग करने और महामारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button