उत्तर प्रदेशराज्य

कैंसिल हुआ फर्जी एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बाहुबली मुख्तार अंसारी की जाली कागजात पर रजिस्टर्ड एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया गया है। इसके साथ ही बाराबंकी में एंबुलेंस गाड़ी बेचने वाले ऑटो डीलर का व्यवसायिक सर्टिफिकेट भी कैंसिल कर दिया गया है। हालांकि एक सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिला है कि इस एंबुलेंस को बाराबंकी में किसने रजिस्टर कराया।

                एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन रद्द, डीलर का व्यवसायिक लाइसेंस कैंसिल।

एबुंलेस का रजिट्रेशन कैंसिल, डीलर पर भी कार्रवाई
दरअसल बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी जब पंजाब जेल में बंद था, तो वहां पेशी और अस्पताल जाने आने के लिए फेक डॉक्यूमेंट्स के आधार पर बाराबंकी एआरटीओ में अपने लिए यह एंबुलेंस रजिस्टर्ड कराई थी। यह एंबुलेंस नगर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी में स्थित एमजीएस ऑटो फेब प्राइवेट लिमिटेड नाम के डीलर से 9 दिसंबर 2013 को खरीदी गई थी। फर्जी पते पर इस एंबुलेंस को 21 दिसंबर 2013 को रजिस्टर्ड कराया गया था।

बाराबंकी के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन पंकज सिंह ने इस एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) पंकज सिंह ने बताया कि मऊ के श्याम संजीवनी हॉस्पिटल के नाम से रजिस्टर्ड एंबुलेंस UP41AT7171 का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है। वहीं जिस ऑटो डीलर से इसे खरीदा गया था उसका भी व्यवसायिक प्रमाणपत्र कैंसिल कर दिया गया है।

बाराबंकी में नगर कोतवाली में खड़ी है एंबुलेंस
मुख्तार अंसारी की इस एंबुलेंस का मामला 31 मार्च 2021 को सामने आया था। जांच के बाद 2 अप्रैल 2021 को इस मामले में मऊ की अस्पताल संचालिका डॉ. अलका राय पर बाराबंकी नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया।

मुख्तार के 6 गुर्गे जेल में…3 अभी भी फरार
एंबुलेंस मामले के नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में अब तक पुलिस, अस्पताल संचालिका डॉ. अलका राय, शेषनाथ राय, मो. सैयद मुजाहिद, राजनाथ यादव, आनंद यादव के साथ एंबुलेंस चालक सलीम को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

Related Articles

Back to top button