श्रीराम अस्पताल को भी मिल रहा दान
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :राम मंदिर के साथ श्रीराम अस्पताल को भी दान मिल रहा है। कोरोना की मौजूदा चुनौती के गत दो माह के ही दौरान चिकित्सालय को 50 बेंच और दो वाटर कूलर संयंत्र दान में मिल चुके हैं। बेंच और एक वाटर कूलर संयंत्र रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मुहैया कराये गए हैं जबकि ट्रस्ट एक और वाटरकूलर देने की तैयारी में है। ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र के अनुसार राम मंदिर निर्माण के दौरान और निर्माण पूरा होने के बाद रामनगरी आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या निरंतर और कई गुना तक बढ़ती जानी है और इसी हिसाब से ट्रस्ट का ध्यान आने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित कराने की ओर है।
डॉ. मिश्र के अनुसार यह तो अभी शुरुआत भर है, आगे भी श्रीराम अस्पताल को बेहतर करने का प्रयास किया जाता रहेगा। समाजसेवा से जुड़ी एक अन्य प्रतिष्ठित संस्था लायंस क्लब भी श्रीराम अस्पताल की सहायता में आगे आ चुकी है। संस्था की ओर से मरीजों और उनके तीमारदारों की सुविधा के लिए प्रदान किए गए वाटर कूलर का गत रविवार को ही लोकार्पण हुआ है। तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से अस्पताल को एक और वाटरकूलर उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है।