उत्तर प्रदेशराज्य
इंडो इस्लामिक कल्चरल के ट्रस्टी का निधन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के ट्रस्टी कैप्टन अफजाल अहमद खान का देर रात लक्ष्मण पूरी कालोनी में निधन हो गया।ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य कैप्टन अफजाल अहमद खान 80 वर्ष के थे। राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने उन्हें “समाज रत्न” राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया था।
कैप्टन अफजाल अहमद खान थल सेना में कैप्टन रहे और 1965 व 1971 की चीन व पाकिस्तान युद्ध में शामिल रहे। उन्हें सेना मेडल से भी सम्मानित किया गया था।उनका अंतिम संस्कार जोहर की नमाज के बाद अमानीगंज के बक्शी बाबा के कब्रिस्तान में किया जाएगा।