अफवाह व कयासों से रहें सावधान
स्वतंत्रेश.लखनऊ :कोविड-19 को लेकर कयास और तमाम तरह की अफवाहें लोगों को मानसिक उलझन में डाल रही हैं। इस मानसिक उलझन के चलते जो पहले से किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हैं, उनकी परेशानी बढ़ रही है। ऐसे में कोरोना आग में घी का काम कर रहा है। डॉक्टरों ने कोरोना संकट के दिनों में दूसरों की बातों पर भरोसा न कर अपनी सुरक्षा खुद करने की सलाह दी है।
लोग कहते हैं कोरोना नहीं है
कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों ने डॉक्टरों से बातचीत में बताया है कि नियम का पालन न करने से उन्हें अब पछतावा हो रहा है। घर परिवार और आस पड़ोस वालों की बातों में आकर मास्क लगाना छोड़ दिया था। लोग कहते थे कोरोना सिर्फ अफवाह है और उस अफवाह को फैलाने में राजनीति भी है। उसी बातों में आकर लापरवाही हुई और कोरोना की चपेट में आ गए।
बीपी, सुगर और हार्ट के मरीज रहें सावधान
कोविड अस्पताल के डॉक्टर सुजीत वर्मा का कहना है कि अधिकतर मरीज बीपी सुगर और हार्ट की बीमारी से पहले से ग्रसित हैं। इन्हीं बीमारियों के मरीजों पर कोरोना का अटैक ज्यादा होता है क्योंकि उनका इम्यून कमजोर होता है। आजकल कोरोना का संकट फिर बढ़ गया है इसलिये पुरानी बीमारियों से ग्रसित लोगों को अपना बचाव करते हुए सभी नियमों का पालन जरूर करते रहें।
बीपी, सुगर और हार्ट के मरीज रहें सावधान
कोविड अस्पताल के डॉक्टर सुजीत वर्मा का कहना है कि अधिकतर मरीज बीपी सुगर और हार्ट की बीमारी से पहले से ग्रसित हैं। इन्हीं बीमारियों के मरीजों पर कोरोना का अटैक ज्यादा होता है क्योंकि उनका इम्यून कमजोर होता है। आजकल कोरोना का संकट फिर बढ़ गया है इसलिये पुरानी बीमारियों से ग्रसित लोगों को अपना बचाव करते हुए सभी नियमों का पालन जरूर करते रहें।
कोविड अस्पताल में 125 लोग भर्ती हैं और इनमे ज्यादातर 60 साल से अधिक उम्र के हैं। कुछ लोग 45 साल के आसपास वाले भी हैं अधेड़ उम्र के नए कोरोना संक्रमित स्वस्थ जल्दी हो रहे हैं तो ज्यादा समय पुरानी बीमारी वालों में लग रहा है।