एक फैशन शो ऐसा,जहां कैंसर को मात दे चुके मरीजों की सुंदर दुनिया
फैशन शो, यह शब्द सुनकर आपके ख्याल में वह तस्वीर आती होगी जहां एक स्टेज पर रैंप वॉक करती हुईं देश और दुनिया की सुंदरियां नजर आती हैं। जिनका मकसद अपने रूप की सुंदरता और ड्रेस को दिखाना होता है। लेकिन कभी खुद कैंसर की चपेट में आ चुकीं गाजियाबाद की स्नेहा राउत्रे देश ही नहीं दुनिया में कैंसर की चपेट में आकर जीने का हौसला खो देने वाले मरीजों को बचाने के लिए ऐसा फैशन शो आयोजित करती हैं, जिसका मकसद रूप की सुंदरता न दिखाकर कैंसर को मात दे चुके मरीजों के सुंदर जीवन को दिखाना है।
जिससे की लोग कैंसर के प्रति जागरुक हो सकें, मरीजों को इस बीमारी से लड़ने का हौसला मिल सके। वह बीपीएल कार्ड धारकों का निश्शुल्क उपचार करवाती हैं। जिसमें कैंसर को मात दे चुके मरीज भी उनका साथ देते हैं।
बेटी के जन्म के बाद बनाई संस्था
गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-2 में रहने वालीं स्नेहा राउत्रे उड़ीसा में पली बढ़ी हैं। वहां पर ही उन्होंने पढ़ाई की और स्काउट एंड गाइड के जरिए जाना कि किस तरह से देश के जरूरतमंदों की मदद की जा सकती है। जिससे की स्वस्थ समाज बन सके। स्काउट एंड गाइड में नेशनल अवॉर्ड विनर रह चुकीं स्नेहा की शादी 2006 में हुई और वह वैशाली में आकर रहने लगीं। पेशे से आर्किटेक्ट एंड इंटीरियर डिजाइनर हैं, खुद की कंपनी हैं। बेटी के जन्म के बाद 2009 में उन्होंने ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन बनाई, जिसके जरिए देश में अलग अलग जगह जरूरतमंदों की मदद कर सकें।