मेट्रो के कार्ड से इसका सफर जल्द
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: मेट्रो के कार्ड से यात्रियों को सिटी बसों में सफर कराए जाने की कवायद शुरू हो गई है। कोरोना काल के बाद अब इस दिशा में पहल की जा रही है। प्रमुख सचिव नगर विकास के साथ शासन में हुई बैठक के बाद वन सिटी वन कार्ड पर सैद्धांतिक स्वीकृति हो गई है। मेट्रो और नगर बस के अधिकारी सुविधा और रेट को लेकर जल्द ही इंटीग्रेटर एजेंसी से मिलेंगे। इसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ेगी। बात बनीं तो इसी वित्तीय वर्ष में एक कार्ड से मेट्रो और सिटी बसों दोनों में यात्री सफर कर सकेगा।
बीते हफ्ते प्रमुख सचिव नगर विकास के साथ शासन में हुई बैठक में मेट्रो के जीएम स्वदेश सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी द्विवेदी, संयुक्त सचिव नगरीय परिवहन निदेशालय अजीत सिंह, एडीएम ट्रांसगोमती समेत कई महकमों के अधिकारी जुटे थे।
- मेट्रो कार्ड की कीमत दो सौ रुपये।
- सौ रुपये की धनराशि यात्रा के लिए अधिकृत।
- पैसा खत्म होने पर रीचार्ज की सुविधा।
- तीन हजार रुपये की धनराशि कराई जा सकती है रीचार्ज। अधिकतम वैधता अवधि एक साल की।
- कार्ड वापस करने पर यात्री को सौ रुपये की वापसी।
‘इंटीग्रेटर के साथ जल्द ही बैठक होने वाली है। इसमें कार्ड के मूल्य समेत सिटी बस से जुड़े कई मुद्दों को अंतिम रूप दिया जाएगा।