घरेलू विवाद में वारदात को दिया अंजाम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में घर का मामूली विवाद इतना गहरा गया कि पति ने अपनी पत्नी और बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कोतवाली पहुंचा और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गायत्रीपुरम मोहल्ले का रहने वाला गुलफाम हेयर सैलून की दुकान चलाता है। गुलफाम कैंसर की बीमारी से ग्रस्त है। गुलफाम ने तीन निकाह किया। पहली पत्नी आसमा के बच्चा पैदा नहीं हुआ। कैंसर की बीमारी होने का पता चलने पर वह पति गुलफाम को छोड़कर चली गई थी।
गुलफाम ने दूसरा निकाह रेशमा से किया। दोनों की एक बेटी आयत पैदा हुई। कुछ समय बाद रेशमा अपनी बेटी को पति गुलफाम के पास छोड़कर चली गई। डेढ़ साल पहले गुलफाम ने तीसरा निकाह मुरादाबाद निवासी मुस्कान से किया।
मुस्कान वतर्मान में गर्भवती थी। रात के समय मुस्कान और गुलफाम का किसी बात पर घरेलू विवाद हो गया था। इसके बाद गुलफाम ने मुस्कान और चार साल की बेटी आयत की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी है।