छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 के अंतर्गत मुख्य परीक्षा (आफलाइन परीक्षा) कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग सीजीपीएससी मेंस शेड्यूल 2019 अपने ऑफिशियल वेबसाइट, psc.cg.gov.in पर आज, 4 सितंबर 2020 को जारी किया, जिसके मुताबिक राज्य सेवा मुख्य परीक्षा अगले माह में 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 मे उत्तीर्ण घोषित उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं।
जून 2020 में होनी थी परीक्षा
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के नोटिस के अनुसार नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण एवं नियंत्रण हेतु लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 आयोजित नहीं की जा सकी थी। परीक्षा का आयोजन 17, 18, 19, और 20 जून 2020 को किया जाना था।
बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 के माध्यम से 242 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 21 नवंबर 2019 को जारी किया था। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का आयोजन 9 फरवरी को किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। वहीं, मुख्य परीक्षा का आयोजन दो चरणों, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार मे किया जाना है। लिखित परीक्षा में भाषा के पेपर को छोड़कर अन्य छह पेपर अभ्यर्थी की इच्छानुसार केवल हिन्दी या अंग्रेजी में होंगे और इनके उत्तरों को हिन्दी या अंग्रेजी में अंशत: नहीं दिया जा सकता है।