उत्तर प्रदेशराज्य

दुकान पर कब्जे को लेकर एमआईएस चौराहे पर दिनदहाड़े फायरिंग

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र के राजाजीपुरम एमआईएस चौराहा पर मंगलवार सुबह ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग हुई जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मौके से खोखे बरामद किए। पुलिस के मुताबिक, दो गुटों के बीच दुकान पर कब्जे को लेकर विवाद में फायरिंग हुई है।

एमआईएस चौराहे पर दिनदहाड़े फायरिंग, इलाके में फैली सनसनी

प्रभारी निरीक्षक तालकटोरा धनंजय सिंह के मुताबिक, रणजीत यादव और सत्यम एक्स यू वी से जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। रंजीत का आरोप है कि हमलावरों ने उनको निशाना बनाकर फायरिंग की।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, रंजीत यादव ने भी जवाबी फायरिंग की। चौराहे पर करीब 4 से 5 राउंड फायरिंग हुई जिससे दहशत फैल गई। गोलियों की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने रंजीत यादव की तहरीर पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह के मुताबिक, रंजीत और सत्यम का एक दुकान को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद है। इसी विवाद में फायरिंग हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

 

Related Articles

Back to top button