उत्तर प्रदेशराज्य

बाराबंकी में नशे में धुत कार चालक ने दो मासूमों को मारी टक्‍कर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे दो मासूमों को टक्‍कर मारते हुए पेड़ से जा टकराई। कार की टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि मासूम 25 फीट दूर झाड़ियों में उछलकर जा गिरा। हादसे में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार लखनऊ निवासी तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

बाराबंकी में सफदरगंज के परसा तिराहे की घटना। तेज रफ्तार बेकाबू कार ने दो बच्‍चों को मारी टक्‍कर। 25 फीट दूर झाडि़यों में गिरा मासूम तलाशने में लगा एक घंटा।

मौके पर मासूमों की मौत, कार सवार भर्ती 

दरअसल, सफदरगंज के परसा के राम कुमार रावत की पुत्री की शुक्रवार रात शादी थी। गांव के ही सुबेचंद्र का बेटा अतुल(10) और राम सिंह का बेटा अर्जुन(14) गांव के कुछ अन्य लड़कों के साथ विवाह समारोह से पैदल वापस लौट रहे थे। परसा तिराहे पहुंचते ही सैदनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू कार बच्चों को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा गई। हादसे की चपेट में आए दोनों बच्‍चों अतुल और अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार लखनऊ के नगराम हुसैनाबाद के अजीत, ज्ञानेंद्र कुमार और अलीगंज कपूरथला के बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गए।

शराब के नशे में थे कार सवार 

एसओ सफदरगंज श्रवण कुमार ने बताया कि कार सवार खिदरापुर में वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। शराब के नशे में थे, कार से शराब की बोतलें भी मिली हैं।

एक घंटे बाद मिला अतुल

तेज रफ्तार कार की टक्कर इतनी तेज थी कि अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अतुल करीब 25 फीट दूर झाड़ियों में उछलकर जा गिरा।

 

Related Articles

Back to top button