कारोबार

सोने के दाम में गिरावट, चांदी की कीमत भी आई नीचे

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :सोने एवं चांदी की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का मूल्य 102 रुपये की गिरावट के साथ 48,594 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। सिक्योरिटीज के मुताबिक इससे पिछले सत्र में सोने का दाम 48,696 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से उपलब्ध करायी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में चांदी की कीमत 16 रुपये की गिरावट के साथ 62,734 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।

वैश्विक बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने एवं चांदी के दाम में कोई खास उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि निवेशक अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस वजह से वैश्विक स्तर पर मिश्रित रूख देखने को मिल रहा है। ऐसे में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने-चांदी के भाव

वैश्विक बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने एवं चांदी के दाम में कोई खास उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत 1,836 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। वहीं, चांदी की कीमत 23.92 डॉलर प्रति औंस पर रही।

वायदा बाजार में सोने का दाम

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव शाम 04:38 बजे 84 रुपये यानी 0.17 फीसद की गिरावट के साथ 48,993 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का दाम 49,077 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य (Gold Price) 103 रुपये यानी 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 49,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

वायदा कारोबार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:44 बजे मार्च में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 471 रुपये यानी 0.74 फीसद की गिरावट के साथ 63,059 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 63,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

Related Articles

Back to top button