उत्तर प्रदेशराज्य

होमवर्क पूरा न करने पर बच्‍ची पर डाल दिया खौलता तेल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :गोरखपुर केे कोतवाली क्षेत्र के मिया बाजार मुहल्ले में होमवर्क पूरा न करने पर ट्यूटर व उसकी मां ने पांच वर्षीय बच्‍ची पर खौलता तेल डाल दिया है। इससे बच्‍ची के गाल व शरीर के अन्य हिस्से जल गए हैं। बच्‍ची की मां मुन्नी देवी की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को ट्यूटर व उसकी मां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।

गोरखपुर में होमवर्क पूरा न करने पर ट्यूटर व उसकी मां ने पांच वर्षीय बच्‍ची पर खौलता तेल डाल दिया है।

मुन्नी देवी ने तहरीर में बताया कि उनकी तीन बेटियां (बड़ी 14 वर्ष, मझली 13 वर्ष और छोटी पांच वर्ष) मुहल्ले की ही 16 वर्षीया किशोरी से ट्यूशन पढऩे जाती हैं। उसी के यहां तीनों ट्यूशन पढऩे गई थीं। बड़ी व मझली बेटी घर आ गईं। छोटी बेटी वहीं पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान शिक्षिका की मां मोहल्ले में ही चलने वाली दुकान के लिए समोसे बना रही थी। दुकान शिक्षिका के पिता चलाते हैं। शिक्षिका ने छोटी बेटी से होमवर्क के बारे में पूछा। उसने बताया कि होमवर्क याद नहीं है। इस पर शिक्षिका और उसकी मां रेखा उसे डांटने लगीं और कड़ाही से खौलता तेल निकालकर बच्‍ची के शरीर पर छिड़क दिया। वह रोते हुए घर पहुंची और मां मुन्नी देवी से सारी बात बताई। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली वीपी सिंह का कहना है कि बच्‍ची की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button