उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में बंदी का असर नहीं, बाजार खुले

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :किसान बिल के विरोध में भारत बंद का असर मंगलवार को राजधानी लखनऊ के शहरी इलाकों में नहीं दिखा। सुबह से ही बाजार तय समय पर खुले तो आम दिनों की तरह ही बस अड्डे से बसों का आवागमन जारी रहा। आलमबाग, कमता में सुबह के वक्त भीड़ रही। चारबाग में भी आमदिनों की तरह ही बसों का संचालन हुआ। हालांकि, मुख्‍य चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। उधर, किसानों से पहले राजनीतिक दल सक्रिय हो गए। विधान भवन के प्रांगण में सपा के पांच एमएलसी मौन धरने पर बैठ गए।

किसान बिल के विरोध में भारत बंद का कोई असर लखनऊ के शहरी इलाकों में नहीं दिखा। उधर ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है।

वहीं, सफेदाबाद रेलवे क्रॉसिंग सपा कार्यकर्ता और किसानों ने बैठकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस उन्‍हें हटाने का प्रयास करती रही। वहीं, देवा रोड पर भारतीय किसान यूनियन के किसान ने प्रदेश प्रवक्ता आलोक के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है। उधर, दुबग्‍गा सब्‍जी मंडी में राजनीतिक दल सक्रिय होने का असर दिखाई दिया। किसानोंं के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओ ने मल्हौर स्टेशन पर ट्रेन रोकी। एमएलसी राजेश यादव राजू के साथ कार्यकर्ता मल्हौर स्टेशन पहुंचे।

विधान भवन के प्रांगण में धरने पर बैठे सपा एमएलसी 

विक्रमादित्‍य मार्ग पर स्‍थित सपा अध्‍यक्ष व पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव का आवास चारो तरफ बेरिकेडिंग से सील रहा। समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील साजन, आनंद भदौरिया, राज्यपाल कश्यप व आशु मालिक किसानों के भारत बंद के समर्थन में विधान भवन के गेट नंबर 3 पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने मौन धरने पर बैठे। उधर, देवा रोड पर भारतीय किसान यूनियन के किसान ने प्रदेश प्रवक्ता आलोक के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। वहीं, सफेदाबाद रेलवे क्रॉसिंग सपा कार्यकर्ता और किसानों ने बैठकर प्रदर्शन किया।

बस स्‍टेशन पहुंचे यात्री, बसों का आवागमन जारी 

एआरएम रमेश चंद्र बिष्ट ने बताया कि सुबह के वक्त सीतापुर, बिसवां, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, दिल्ली की दर्जनभर बसों को रवाना किया गया। इनमें सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली रूट पर रही। वहीं एआरएम अवध बस स्टेशन कमता से भी बसों का संचालन किया गया। गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, बहराइच, गोंडा आदि रूटों पर बसों को रोज की तरह ही रवाना किया गया। आलमबाग बस टर्मिनल से दिल्ली, प्रयागराज, वाराणसी आदि मार्गों के यात्री नजर आए। भारत बंद को लेकर यात्रियों में किसी प्रकार की चिंता नहीं दिखी।

सभी प्रमुख बाजार खुले, आमदिनों की तरह ही हुआ कारोबार

चारबाग, नाका हिंडोला, पांडेयगंज, रकाबगंज, अमीनाबाद, स्टेशनरी मार्केट, कैसरबाग, रकाबगंज, सिटी स्टेशन, सुभाषमार्ग, यहियागंज, नेहरूक्रास आदि बाजार अपने समय से खुले। पांडेयगंज गल्ला मंडी में आढ़तियों ने अपनी दुकानें निर्धारित समय पर खोलीं और कारोबार किया। गल्ला मंडी में अनाज की लोडिंग अनलोडिंग का सिलसिला यथावत जारी रहा। सब्जी मंडी, किराना मंडी, रेडीमेड गारमेंट्स, किताब-कॉपी बाजार खुले नजर आए। मौलवीगंज से नक्खास की ओर जाने वाले मार्ग के सभी बाजार खुले।

सुरक्षा व्‍यवस्‍था चाक चौबंद; जगह-जगह फ्लैग मार्च 

वहीं, राजधानी के मुख्‍य चौराहों पर जहां भारी पुलिस बल तैनात दिखाई दिया। हजरतगंज, विधानसभा मार्ग व स्कूटर इंडिया चौराहा पर भारी पुलिस बल जरूर तैनात दिखाई दिया। वहीं, ग्रामीण व शहरी इलाकों में पैदल फ्लैग मार्च कर पुलिस ने शक्‍त‍ि प्रदर्शन किया।

अयोध्या में जिला प्रशासन सख्त

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला, महानगर अध्यक्ष मेजर अकबर अली को नजरबंद किया गया है। पूर्व राज्यमंत्री व सपा नेता पवन पांडे भी नजरबंद हैं। सभी के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

गोंडा: भारत बंद का नहीं दिख रहा, बाजार खुले-पुलिस तैनात

नए कृषि कानून को लेकर किसानों के समर्थन में आयोजित भारत बंद का यहां पर कोई असर नहीं दिख रहा है। चौक, भरत मिलाप तिराहा, पीपल चौराहा पर हर दिन की तरह दुकानें खुली हुई है। बड़गांव इलाके में भी बाजार में चहल-पहल देखने को मिल रही है। किसानों के आंदोलन का समर्थन करने वाले विभिन्न दलों के नेताओं पर पुलिस नजर रख रही है। अभी कहीं से बाजार बंद कराने को लेकर न तो कोई जुलूस निकाला गया है न ही कोई सड़क पर उतरा है। राजनीतिक दलों के दफ्तरों पर भी पुलिस नजर रख रही है। एएसपी महेंद्र कुमार ने भारत  बंद को लेकर जिले में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं। जिले को चार जोन में बांटा गया है।

Related Articles

Back to top button