22 में से प्रथम चरण का परिणाम जल्द आने की उम्मीद-: वाराणसी
स्वतंत्रदेश , लखनऊ: एमएलसी वाराणसी खंड शिक्षक व स्नातक कोटे की सीट पर सदस्यों के चुनाव के लिए वोटों की गिनती गुरुवार को पहडि़या मंडी में सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। शिक्षक सीट पर 12 व स्नातक सीट पर मैदान में उतरे 22 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होना है। आरओ टेबल पर बंडछल बनाने का कार्य जारी है। वोटरों व प्रत्याशियों की संख्या कम होने के कारण शिक्षक सीट का परिणाम पहले आएगा। स्नातक सीट का परिणाम देर रात आने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रथम वरीयता के वोटों के आधार पर निर्णय नहीं हुआ तो अगले दिन तक भी गणना चलने की बात है।
प्रशासन ने दावा किया है कि मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। आरओ दीपक अग्रवाल ने बताया कि मतगणना के लिए 14 टेबल लगे हैं। एक आरओ टेबल अलग से रहेगा। शिक्षक व स्नातक दोनों के वोटों की गणना के लिए यह व्यवस्था रहेगी। वाराणसी खंड के आठों जिले वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, मीरजापुर व सोनभद्र से आए बैलेट बाक्स पहडि़या में रखें गए हैं। आरओ व प्रेक्षक की निगरानी में सुबह आठ बजे बैलेट बाक्स स्ट्रांग रूम से निकाले जाएंगे।
स्नातक कोटे की सीट पर 22 प्रत्याशी
आशुतोष सिन्हा (समाजवादी पार्टी), केदार नाथ सिंह (भाजपा), लोकेश कुमार (भारतीय जन जन पाार्टी), निर्दल प्रत्याशी के रूप में अनिल कुमार, अरविंद कुमार, अरविंद कुमार सिंह, करूणाकांत मौर्य, गणेश गिरी, गोपाल सिंह, चंद्र प्रकाश, नागेश्वर सिंह, पंकज कुमार, फौजदार सिंह, ब्रह्मदेव, राजेश यादव, राम जी, राहुल कुमार सिंह, विनय कुमार त्रिपाठी, संजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार तिवारी, संतोष पांडेय व सूबेदार।
विजय जुलूस संग झंडा लेकर चलने पर रोक
एआरओ व जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने कहा कि एमएलसी शिक्षक व स्नातक कोटे की सीट के मतगणना परिणाम के बाद विजयी उम्मीदवार विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। इस पर पूरी तरह रोक रहेगी। इतना ही नहीं सड़क पर काफिला बनाकर, झंडे लेकर चलना भी मनाही रहेगी। यातायात किसी भी हाल में प्रभावित नहीं होना चाहिए।