उत्तर प्रदेशलखनऊ

धर्मान्तरण कराके हो रही शादी पुलिस ने रुकी

स्वतंत्रदेश , लखनऊ: राजधानी में बुधवार को धर्मांतरण कर शादी करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आनन फानन पारा पुलिस ने शादी रुकवाई और नए कानून के तहत नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। अब युवक व युवती को शादी के लिए जिलाधिकारी से अनुमति लेनी पड़ेगी।

पारा के डूडा कॉलोनी में हो रही थी शादी नए कानून का पालन करने के निर्देश। शादी में आए लोग खाना खाकर लौटे डीएम से अनुमति लेकर करना होगा विवाह।

पारा के डूडा कालोनी में बुधवार को हिन्दू धर्म की युवती के साथ मुस्लिम समुदाय के युवक का विवाह होना था। युवती की शादी गैर हिन्दू युवक के साथ होने की जानकारी अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार शुक्ला व महानगर अध्यक्ष मुकेशमणि मिश्रा ने पुलिस को दी। इसके बाद पारा पुलिस ने धर्मांतरण शादी को रूकवा दिया। एडीसीपी साउथ सुरेश चंद्र रावत के मुताबिक डूडा कालोनी में हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोगों की रजामंदी से युवक युवती का विवाह हो रहा था। अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से सूचना दी गई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को नए कानून के बारे में बताया और शादी रुकवा दी।

गौरतलब है क‍ि उत्तर प्रदेश में विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020 को मंजूरी दे दी गई है। इस कानून के लागू होने के बाद छल-कपट व जबरन धर्मांतरण के मामलों में एक से दस वर्ष तक की सजासजा हो सकती है। खासकर किसी नाबालिग लड़की या अनुसूचित जाति-जनजाति की महिला का छल से या जबरन धर्मांतरण कराने के मामले में दोषी को तीन से दस वर्ष तक की सजा भुगतनी होगी।

Related Articles

Back to top button