प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने संभाला कुलपति का पदभार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ । इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) की नई कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने सोमवार को नया पदभार ग्रहण कर लिया। वर्ष 2005 में केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त होने के बाद वह इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की चौथी स्थायी कुलपति हैं। नार्थ हाल स्थित कुलपति कार्यालय में शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
कुलपति बोलीं-सभी को मिलकर काम करना है
इस दौरान शिक्षकों से उन्होंने कहा कि सोए हुए विश्वविद्यालय को जगाना होगा। इस कार्य में शिक्षकों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। नवनियुक्त कुलपति का कहना था कि जितनी आप सभी शिक्षकों की उम्मीद हमसे हैं, उतनी ही मेरी उम्मीद भी आप सबसे है। सभी को मिलकर काम करना है। कोरोना काल में भी विश्वविद्यालय को गति देनी होगी। सबसे पहले हम सभी को समय का पाबंद होना होगा। समय से आएं और दायित्व निवर्हन में सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम सभी को समय का पाबंद होना होगा। समय से आएं और सक्रिय रहें। खुद को एडहॉक पर मान कर काम करें, जिससे बेहतर काम होगा। एडहॉक पर मानेगे तो स्थायी के लिए भी प्रयास होगा।