उत्तर प्रदेशराज्य

जिंदगी से जंग हार गई युवती

 

स्वतंत्रदेश,:मुंबई में बैठकर एक युवक अपने गांव की ही एक युवती के फोन पर काल कर उस पर शादी का दबाव बनाता रहा। प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने बीते दिनों पेट्रोल छिड़कर खुद को आग के हवाले कर लिया था। बुरी तरह झुलसी युवती ने सात दिनों बाद शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने घटना के तीसरे दिन पीड़िता के भाई की ओर से दी गई तहरीर पर मामला दर्ज किया था। पुलिस का कहना है कि चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के गांव जियापुर में युवती ने 20 नवंबर को खुद को बाथरुम में बंद कर आग लगा ली थी। गम्भीर रुप से झुलसी युवती को परिजनों ने सिविल अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया था।

Related Articles

Back to top button