महोबा में क्रशर कारोबारी की मौत का मामला
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के महोबा में क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में बुधवार को पुलिस ने तत्कालीन कबरई थाने के प्रभारी देवेंद्र शुक्ला को झांसी बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। 84 दिन बाद इस केस में किसी पुलिसकर्मी की यह पहली गिरफ्तारी है। इससे पूर्व दो क्रशर कारोबारी गिरफ्तार किए गए थे। मामले में IPS मणिलाल पाटीदार, सिपाही अरुण यादव अभी भी फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश में सर्विलांस टीम और SOG दबिश दे रही है।
कबरई के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी 7 सितंबर को तत्कालीन SP मणिलाल पाटीदार पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था। कारोबारी ने वीडियो व पत्र सीएम और डीजीपी को भी भेजा था। वीडियो में व्यापारी ने कबरई पत्थरमंडी ठप होने के चलते पैसे न देने की असमर्थता जताई थी। साथ ही एसओ पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। उसने हत्या की आशंका भी जताई थी। इसी बीच अगली सुबह इंद्रकांत अपनी कार में घायल मिले। उनके गले पर गोली लगी थी। उन्हें इलाज के लिए कानपुर के रीजेंसी अस्पताल भेजा गया। लेकिन 13 सितंबर को मौत हो गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने IPS मणि लाल पाटीदार को सस्पेंड किया। उन्हें पुलिस महानिदेशक कार्यालय से अटैच किया गया। इस बीच पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। लेकिन अभी तक वे फरार चल रहे हैं। उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण ली, लेकिन वहां से भी राहत नहीं मिली है।