30 सितंबर तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक
अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल उड़ानों की आवाजाही पर 30 सितंबर तक रोक लगा दी गई है। सरकार ने कुछ उड़ानों को छोड़ भारत से दूसरे देशों में आने और जाने वाली उड़ानों पर रोक को बढ़ा दिया गया है।
सरकार दवारा यह अभी ३० सितम्बर तक लागू किया गया है, कोरोना के चलते सभी उडान को रोक दिया गया है भारत से बहार अभी ३० सितम्बर तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय उडान नहीं भारी जाएगी ,कोरोना महामारी को बढ़ता देखा सरकार ने यह उडान को रोक लगाई है बीमारी को रोकते हुए अभी कोई भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं भारी जाएगी अगर उड़ान भारी जाती है तो इससे और भी बीमारी फ़ैल सकती है इसलिए सरकार ने यह नियम लागु किया है ।
इस महामारी के चलते विदेशो से लोग यहाँ आवा जाही करेंगे तो इससे भारत के लोगो को और बीमारी फैलने का खतरा हो सकता है विदेश में कोरोना महामारी बहुत ज्यादा हो चुकी है जिस पर अभी रोक भी नहीं हो सकी है और भारत में बढ़ते कोरोना महामारी को ले कर यह रोक का आदेश लागु हुआ है