केजीएमयू में भूख हड़ताल पर बैठे इंटर्न डॉक्टर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के एमबीबीएस इंटर्न डाक्टरों ने समान कार्य,समान वेतन की मांग को लेकर धरना दिया और कुलपति,मुख्य चिकित्सा अधिक्षक,कुलानुशासक एवं महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवम प्रशिक्षण ,उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपा।
धरने पर बैठे इंटर्न का कहना है कि कोविड महामारी के दौर में भी पूरी निष्ठा से कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। लगातार आठ से 12 घंटे जहां भी जरूरत हो जैसे कोरोना ट्रायज एरिया, फ्लू ओपीडी, इमरजेंसी, कोरोना होल्डिंग एरिया और सभी विभागों इत्यादि जहां संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है बिना किसी झिझक के सेवा दे रहे हैं। बदले में सरकार केवल 250 रूपये प्रतिदिन देती है।
यह पहला मौका नहीं है जब इंटरनेट स्टाइपेंड को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। पूर्व में भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग की थी। यह भी अवगत कराया था कि स्टाइपेंड केंद्रीय चिकित्सा संस्थानों और अन्य राज्यों के चिकित्सा संस्थानों की तुलना में काफी कम है। केन्द्रीय चिकित्सा संस्थानों में जहां इसी कार्य अवधि के 23,500 रूपये दिए जाते हैं।