उत्तर प्रदेशराज्य
टक्कर से झोपड़ी में घुसी प्राइवेट बस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :घाटमपुर नगर के कानपुर रोड पर हुए हादसे से एक वृद्धा अपनी जान से हाथ धो बैठी। गांधी विद्या पीठ इंटर कॉलेज गेट के समीप मंगलवार भोर पहर हमीरपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। अनियंत्रित बस कॉलेज गेट के बगल में झोपड़ी में जा घुसी और चारपाई पर सो रही वृद्धा को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
मजदूरों को लेकर उन्नाव जा रही थी बस
बताया जाता है कि जिस बस की चपेट में आकर 70 वर्षीय वृद्धा शांती देवी की मौत हुई थी वह बांदा से भट्ठा मजदूरों को लेकर उन्नाव जा रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा को सीएचसी पहुंचाया, जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने मोहल्ला आछीमोहाल निवासी शांती देवी को मृत घोषित कर दिया।