उत्तर प्रदेशराज्य

मेरठ में एमएलसी चुनाव

स्वतंत्रदेश , लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड शिक्षक व स्नातक सीट के आगामी एक दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को तैयार किया गया। इन सभी को दो शिफ्टों में प्रशिक्षण दिया गया। विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए एक दिसंबर को जिले में कुल 61 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इनमें स्नातक के 31 व शिक्षक सीट के 30 मतदान केंद्र शामिल हैं। जिन पर करीब 600 पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी मतदान कराएंगे। जबकि तीन दिसंबर को परतापुर स्थित कताई मिल में मतगणना कराई जाएगी। मतदान की तिथि नजदीक आने पर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं।

मेरठ में एमएलसी चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में सोमवार को पीठासीन और मतदान अधिकारियों को सनातन धर्म इंटर कालेज सदर वेस्ट एंड रोड में दी ट्रेनिंग दी गई।

दो शिफ्टों में दिया जा रहा प्रशिक्षण

इसी क्रम में सोमवार को वेस्ट एंड रोड स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर में पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सुबह की पाली में 10 से लेकर दोपहर एक बजे तक पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जबकि द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बाकी मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए विद्यालय में करीब 20 कमरों में व्यवस्था की गई है|

प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में जुटे

उधर, चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशी भी जोरशोर से जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते अधिकांश प्रत्याशी इंटरनेट मीडिया का सहारा ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button