उत्तर प्रदेशलखनऊ

दिल्ली एयरपोर्ट से आरोपी दिनेश पांडे को किया गिरफ्तार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बाइक बोट कंपनी के द्वारा हुए करोड़ों के घोटालों के मामले में EOW (आर्थिक अपराध शाखा) की लखनऊ शाखा ने एक और गिरफ्तारी की है। घोटालेबाज संजय भाटी और बीएन तिवारी का निवेशक दिनेश पांडे को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। ईओडब्ल्यू टीम को जानकारी मिलने के बाद दिनेश पांडेय दुबई दुबई भाग गया था। बयान न देने आ रहे दिनेश पांडे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। आज दुबई से लौटते ही दिनेश पांडे को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ लिया गया। इससे पहले बीते 19 नवम्बर को एक गिरफ्तारी हुई थी।

बाइक बोट घोटाले के आरोपी को ईओडब्लयू ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा है।

गिरफ्तार किया गया दिनेश पांडे ने जेनिथ टाउनशिप समेत अपनी कई कंपनियों में बाइक बोट की रकम निवेश की थी। दिनेश पांडेय ने बाइक बोट के घोटाले की रकम को नोबल कोऑपरेटिव बैंक में भी जमा कराया था। संजय भाटी और बीएन तिवारी ने दिनेश पांडे को निवेश के लिए 150 करोड रुपए दिए थे। दिनेश पांडेय मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे थे।

निजी चैनल के मालिक बीएन तिवारी की तलाश में एसटीएफ लगाई गई
गिरफ्तार किए गए दिनेश पांडे के बयान के आधार पर लखनऊ के निजी चैनल के मालिक बीएन तिवारी की तलाश तेज कर दी गई।

Related Articles

Back to top button