थाने से छूटे युवक ने खाया जहर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :हरगांव कस्बे के शिव नगर मोहल्ले के निवासी 25 वर्षीय प्रियांशु की लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान रात करीब एक बजे मौत हो गई है। प्रियांशु ने शुक्रवार दोपहर को जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिवार वाले उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए थे, जहां से डाक्टरों ने उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था।

इस मामले में प्रियांशु के घर वाले महिला कांस्टेबल पर अभद्रता करने का आरोप लगा रहे हैं। घरवालों का कहना है कि बुधवार शाम 8:00 बजे के दौरान कस्बे के बड़े चौराहे पर बाइक सवार प्रियांशु को वहां खड़ी कांस्टेबल अपूर्व दीक्षित ने रोका और उसे वह थाने लेकर आई। बाइक पर प्रियांशु के साथ में उसका दोस्त भी था। घरवालों का कहना है कि प्रियांशु को पुलिस रात भर थाने में बैठाए रखा। दूसरे दिन सुबह उसके अभिभावक को बुलाकर थाने पर शपथ पत्र भरा कर बरी किया। इससे प्रियांशु और उसके परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई। जिससे क्षुब्ध होकर प्रियांशु ने शुक्रवार दोपहर आत्महत्या की नियत से जहरीला पदार्थ खा लिया था। प्रियांशु के पड़ोसियों के मुताबिक जब प्रियांशु को थाने से घर लाया गया तो उसके परिवार वालों ने सामाजिक प्रतिष्ठा की बात कह कर उसको डांटा भी था। जिस पर प्रियांशु ने घरवालों से बताया था कि वह घर की तरफ ही आ रहा था कि रास्ते में बड़े चौराहे पर उसके दोस्त का मिलने वाला मिल गया तो वहां वह कुछ क्षण के लिए जरूर ठहर गया था।
मिला सुसाइड नोट
बताया जा रहा है कि प्रियांशु की जेब से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। फिलहाल इस मामले में अभी पुलिस कुछ बोल नहीं रही है। खबर है कि प्रियांशु ने सुसाइड नोट में अपनी आत्महत्या का कारण महिला कांस्टेबल के द्वारा उसकी और उसके परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा खराब किया जाना ही बताया है।