सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ । दक्षिण दिल्ली में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दर्जनभर लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस पेड़ अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए। सड़क हादसा शनिवार सुबह तीन बजे हुआ।
अनियंत्रित होने के बाद पेड़ जा टकराई कार
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, चालक ने रात 3 बजे के करीब यूपी रोडवेज की बस से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसका बाद यह पेड़ जा टकराई। अगर दिन का समय होता, हादसा और भी भीषण हो सकता है। माना जा रहा है कि चालक के झपकी लेने के चलते यह हादसा हुआ है।
हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस
वहीं, स़ड़क हादसे की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तत्काल घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिये एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिसकर्मियों की मानें तो जब वह हादसा स्थल पर पहुंचे तो वहां पर चीखपुकार मची हुई थी।