लखनऊ में मिली संप्रेक्षण गृह से भागी किशोरी
स्वतंत्रदेश लखनऊ :संप्रेक्षण गृह से भागी इटावा की किशोरी को मंगलवार की देर रात लखनऊ से बरामद कर लिया गया। संप्रेक्षण गृह से भाग कर सीधे वह बस अड्डे पहुंची और लखनऊ जाने वाली बस पर सवार हो गई। शक होने पर बस परिचालक ने उसे अपनी सीट पर बिठाया और सीधे लखनऊ के नाका थाने पहुंचकर पुलिस के सिपुर्द कर दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस किशोरी को वापस लाकर संप्रेक्षण गृह की अधीक्षिका कंचन वर्मा ने उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया। उनकी तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रोजनामचा में घटना का तस्करा डाला और किशोर न्यायालय में पेश कराया जहां से उसे पुन: संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।
कोतवाली नगर के मुहल्ला श्रीनगर में स्थित संप्रेक्षण गृह में 14 नवंबर को इटावा जिले के कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी की आरोपित किशोरी को न्यायालय के आदेश पर दाखिल किया गया था। 17 नवंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे यह किशोरी लघुशंका के बहाने दीवार फांदकर भाग गई थी। लखनऊ की बस पर सवार होने के बाद उसने कानपुर जाने की बात कही। लेकिन, किराए के पैसे न होने की बात परिचालक को बताई। शक होने पर परिचालक ने उसे अपने पास बिठा लिया और बात करते हुए सीधे नाका थाने पहुंचकर पुलिस के सिपुर्द कर दिया। नाका पुलिस की सूचना जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली और किशोरी को वापस लाया गया। नगर कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि अधीक्षिका की ओर से दी गई सूचना पर तस्करा डाल दिया गया है। न्यायालय किशोर से किशोरी को संप्रेक्षण गृह रवाना कर दिया गया है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
संप्रेक्षण गृह में लगे सीसीटीवी कैमरे में किशोरी के भागने की घटना कैद हुई। फुटेज खंगालने पर देखा गया कि किशोरी दीवार पर चढ़कर तार को दबाकर पड़ोस में स्थित एक घर के परिसर में कूदी है। इसके बाद वह वहां से भागी।