गाजियाबाद में एचएसआरपी के लिए ज्यादा रकम वसूल रहे डीलर
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एसएचआरपी) बनाने के लिए गाजियाबाद में कई वाहन डीलर्स द्वारा ज्यादा रकम वसूली जा रही है। ऐसी शिकायतें परिवहन कार्यालय में लगातार पहुंच रही हैं। अफसरों का कहना है कि आनलाइन पोर्टल पर जाकर अधिकृत निर्माता से ही एचएसआरपी बुक करें। ज्यादा रकम वसूलने के मामले में शिकायत मिलने पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एचएसआरपी बनवाने के लिए दोगुनी रकम की मांग
विवेकानंद नगर में रहने वाले दिनेश चंद ने बताया कि उनके पास टोयोटा की कार है। बृहस्पतिवार को वह एचएसआरपी लगवाने के लिए गाजियाबाद स्थित एक डीलर के पास पहुंचे। वहां उनसे नंबर प्लेट बनाने के लिए 665 रुपये की बजाए 1000 रुपये की मांग की। इसी तरह की कविनगर के रहने वाले आशीष सिंह, जिनके पास टाटा की कार हैं। उनसे भी एचएसआरपी बनवाने के लिए दोगुनी रकम की मांग की गई।
इन वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन
एचएसआरपी के दो वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदक की व्यवस्था है। टाटा, महिंद्रा, होंडा कार व होंडा बाइक और टीवीएस कंपनी के वाहन स्वामी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए www.makemyhsrp.com पर जाकर आनलाइन आवेदन करें।