सीतापुर में अधेड़ की गोली मारकर हत्या
स्वतंत्रदेश , लखनऊ : अटरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने अधेड़ को गांव के बाहर बुलाकर गोली मार दी। कनपटी पर तमंचा सटाकर मारी गई गोली से अधेड़ की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनई गांव निवासी काशीराम विश्वकर्मा शाम को अपने घर पर था। घर में दीपक जलाने की तैयारियां चल रही थी। उसी बीच कोई अपरिचित काशीराम को बुलाने के लिए उसके घर आ गया।
काशीराम के घरवालों के मुताबिक, संबंधित अपरिचित व्यक्ति काशीराम को यह कहकर बुला ले गया कि उधर कुछ लोग आपको बुला रहे हैं, कोई काम है। जिस पर काशीराम उस व्यक्ति के साथ चला गया और गांव के बाहर पहले से बाइक पर सवार दो लोग मौजूद थे। काशीराम के पहुंचने पर इन बाइक सवारों ने उसकी कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी और फिर तीनों बदमाश बाइक को तेज गति में चला कर भाग गए। आसपास के लोगों ने बताया कि जब उन लोगों ने धमाके की आवाज सुनी तो वह मौके पर पहुंचे। देखा काशीराम जमीन पर पड़ा था और तड़प रहा था।
उन लोगों ने फोन कर घटना की जानकारी यूपी डायल 112 पुलिस को दी। करीब आधे घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची और काशीराम को लेकर सिधौली सीएससी रवाना हुई। सीएससी में डॉक्टरों ने काशीराम के प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण मे ही उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि, काशीराम साउंड सर्विस का भी काम करता था। अटरिया थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार राय ने बताया कि काशीराम की हत्या के मामले में संबंधित बाइक सवारों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। संदिग्धों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। फिलहाल घटना में कौन लोग शामिल रहे हैं, यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।