उत्तर प्रदेशराज्य

कैसरबाग और आलमबाग टर्मिनल पर भीड़

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : दीपावली पर्व पर घर लौट रहे लोगों की भीड़ गुरुवार को आलमबाग और कैसरबाग बस स्टेशनों पर देखने को मिली। जहां कैसरबाग में बहराइच, हरदोई और बरेली जाने वालों की भीड़ दिखी वहीं आलमबाग बस टर्मिनल पर सुलतानपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, दिल्ली, गोरखपुर आदि जिलों की ओर जाने वाले मुसाफिर का हुजूम बस स्टेशन पर रहा।

कैसरबाग में बहराइच हरदोई और बरेली जाने वालों की भीड़। आलमबाग बस टर्मिनल पर सुलतानपुर प्रयागराज प्रतापगढ़ दिल्ली गोरखपुर के यात्री।

दिल्ली से लखनऊ आने वाली लग्जरी कैटेगरी की सभी बसें फुल हैं। अरसे से भीड़ की आस संजोए परिवहन निगम को दीपावली में होने वाली आय के रूप में राहत की रोशनी नजर आई है। आलमबाग बस अड्डे पर यात्रियों की एकमुश्त भीड़ देख और रिजर्व में रखी गईं अतिरिक्त बसों को मंगाना पड़ा। यात्रियों को शाम आलमबाग बस अड्डे से एसी व साधारण बसों की अतिरिक्त सेवाओं से गंतव्य की ओर भेजा गया।आलमबाग बस अड्डे पर भीड़ देख चारबाग डिपो से अतिरिक्त बसें मंगाई गईं। नोडल अधिकारी राजीव चौहान और क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने अतिरिक्त सेवाएं संचालित कर भीड़ पर नियंत्रण पाया।

190 अतिरिक्त बसों का संचालन आलमबाग, कैसरबाग व अवध बस स्टेशन से पहले दिन करीब 190 अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया। रोडवेज प्रशासन पहले से ही तैयार था। 229 अतिरिक्त बसों की रिजर्व में व्यवस्था की गई। जयपुर, प्रयागराज, वाराणसी, सुलतानपुर के अतिरिक्त अयोध्या, देवीपाटन, बलरामपुर व बहराइच रूट के सबसे ज्यादा यात्री मिले।

दिल्ली से लखनऊ फुल लखनऊ से दिल्ली की सीटें खाली, देहरादून में भी जगहदिल्ली से लखनऊ आ रहीं सेवाएं तो फुल रहीं लेकिन लखनऊ से दिल्ली और देहरादून की बसों की सीटें खाली रहीं। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस के मुताबिक शुक्रवार को भी इन रूटों पर 28 बस सेवाएं चलाई जानी हैं जिनमें सीटें खाली हैं।

 

Related Articles

Back to top button