उत्तर प्रदेशलखनऊ

तेज रफ्तार कैंटर बस में घुसा, दो की मौत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल प्लाजा पर शुक्रवार सुबह परिवहन विभाग की गाड़ी से कुछ लोग वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच चेकिंग से बचने को भैंसों के पड़े से लदा तेज रफ्तार कैंटर आगे जा रही बस में घुस गया। हादसे में कैंटर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि टक्कर से बस सड़क के दूसरी ओर पहुंच गई और उसमें सवार पश्चिम बंगाल के करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद परिवहन विभाग की गाड़ी समेत कर्मचारी भाग गए।

यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान हुआ हादसा। कैंटर में भरे थे पड़ा बस सवार एक दर्जन यात्री भी घायल।

हादसा सुबह करीब 9 बजे का है। बताया जाता है कि परिवहन विभाग की एक गाड़ी से कुछ लोग मांट टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान आगरा से नोएडा की ओर जा रहे वाहनों को चेकिंग के लिए रोका जा रहा था। नोएडा की ओर जा रही एक बस चेकिंग में फंसी थी,तभी पीछे से आ रहे पड़ा लदे कैंटर ने बस में जबरदस्त टक्कर मार दी ।टक्कर इतनी तेज थी कि बस सड़क के दूसरी ओर काफी दूर तक पहुंच गई ।हादसे में कैंटर सवार रवीश निवासी बरनावा, थाना बिनौली जिला बागपत व एक अन्य की मौत हो गई। दूसरे मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। जबकि कोलकाता से दिल्ली जा रही बस में सवार पंचम दास,निवासी गुवान नदिया पश्चिम बंगाल, शिवकुमार निवासी गुवान, मंसूर व कमल मंडल समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चेकिंग कर रहे वाहन समेत कर्मचारी भाग गए। उधर मथुरा की एआरटीओ प्रशासन बबिता वर्मा का कहना है कि टोल पर चेकिंग के लिए न मैं गई न ही कोई कर्मचारी गया है।

Related Articles

Back to top button