झालरों व इलेक्ट्रानिक दीयों से जगमग होगी दीवाली
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :दीवाली को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग अपने घरों, दुकानों को झालरों से सजा रहे हैं। अधिकांश लोग स्वदेशी झालरों, इलेक्ट्रानिक दीयों को महत्व दे रहे हैं। इलेक्ट्रानिक दीयों के साथ मिट्टी के दीयों की भी खरीदारी हो रही है।
दुकानदार रोहित कुमार ने बताया कि चाइना की झालरों से बाजार पट जाता था, लेकिन इस बार चाइना की झालरों की बाजार में बिक्री कम है। कुछ चाइना का सामान बाजार में मेड इन इंडिया के नाम से आया है। पिछले वर्ष चाइना का कुछ सामान दुकानदारों के पास है, जिनकी बिक्री हो रही है। अधिकांश लोग स्वदेशी झालरों को महत्व दे रहे हैं, हालांकि यह थोड़ी महंगी जरूरत है। दुकानदार मुन्ना ने बताया कि घरों को सजाने के लिए कई तरह की झालरें और सजावट का सामान आया है, जिसकी लोग खरीदारी कर रहे हैं।
खास सिघासन पर विराजमान गणेश-लक्ष्मी, सुंदर परिधान में कुबेर : हरदोई: इस बार दुकानों पर कई खास किस्म की मूर्तियां आई हैं। दुकानदारों के अनुसार चार से पांच साल में मूर्तियों का सांचा बदलता है। इस वर्ष नए सांचे में कई खास मूर्तियां आई हैं।
धनतेरस से पहले ही मूर्तियों की दुकानें सज जाती हैं। इस बार असमंजस के चलते कुछ देरी हुई और मंगलवार के शहर समेत कस्बों में मूर्तियों की दुकानें लगने लगी हैं। दुकानदार हिमांशू गुप्ता का कहना है कि इस बार सांचा बदला है। लॉकडाउन के दौरान नई नई मूर्तियां बनी हैं। स्थानीय के साथ ही कोलकता की खास मूर्तियां आई हैं। जिसमें गणेश लक्ष्मी का सिघासन भी इस बार बहुत अच्छा बना है। तो कमल के फूल भी बदले हैं। पहले कुबेर की मूर्ति में कम कपड़े सजे आते थे, इस बार कुबेर की मूर्तियों में भी अच्छे परिधान आए हैं। दुकानदारों का कहना है कि बाजार पर लक्ष्मी मां की कृपा बरसेंगी और खूब खुशी से त्योहार मनेगा।