बद्री ज्वैलर्स के मालिक को बदमाशों ने मारी गोली
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :बद्री सराफ के मालिक अभिषेक केशरवानी पर हमने के मामले में नया मोड़ आ गया है। अभिषेक के पिता का आरोप है कि जमीन विवाद में उनके बेटे पर हमला किया गया है। पुलिस आयुक्त पांडेय के मुताबिक 30 साल पुराने विवाद में अभिषेक पर गोली चलाई गई थी। मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि तहरीर के मुताबिक अभिषेक के सगे ताऊ राजेश केसरवानी ने गोली चलवाई थी। दोनों में वर्ष 1991 से जमीन विवाद का मुकदमा चल रहा है। आरोप है कि एक सप्ताह पहले भी राजेश ने धमकी दी थी। इस दौरान दोनों पक्षों में काफी कहासुनी हुई थी। हालांकि किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की थी। पुलिस अभिषेक के पिता सुधीर केसरवानी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
संभावित स्थानों पर दबिश
पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी और रायबरेली के टोल प्लाजा पर लगे सीसी फुटेज खंगाल रही है। प्रारंभिक छानबीन में बहराइच नंबर की गाड़ी में सवार बदमाशों ने हमला किया था, जिसके बारे में पुलिस पता लगा रही है।
छन्नीलाल चौराहा निवासी बद्री सराफ के बेटे अभिषेक की कल्याणपुर में सर्राफा की दुकान है। बुधवार देर रात वह पत्नी के साथ दुकान बंद कर निकले थे। सीमैप के पास कार सवार बदमाशों ने पहले अभिषेक की गाड़ी को ओवरटेक किया और थोड़ी दूर आगे गाड़ी रोक ली। इस बीच दो युवक गाड़ी से उतरे और बातचीत करने लगे। तभी पीछे से बदमाशों के गोली चलानी शुरू कर दी।