उत्तर प्रदेशज़रा-हटके
जुगाड़ के कायल आनंद मक्के के दाने निकाल बाइक चलाकर
देश के बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने बाइक के टायर से मक्के के दानों का छीलने का वीडियो शेयर किया है।
भारत में जुगाड़ की कमी नहीं है। देश के कोने-कोने में लोग अपनी सुविधा के अनुसार एक नई खोज कर ही डालते हैं। ऐसा ही एक जुगाड़ देश के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विवर एकाउंट पर शेयर किया है। आनंद महिंद्रा ने बाइक के टायर से मक्के के दानों का छीलने का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि लगातार मेरे संज्ञान में ऐसे वीडियो आते रहते हैं। जिसमें हमारे किसान बाइक और ट्रैक्टर को अपने क्रिएटिविटी से मल्टी-टास्किंग मशीन में तब्दील करते देखे गए हैं। इस तरह का उपयोग मैंने कभी शायद अपने सपने में नहीं सोचा होगा।