मेरी बातों से बोर हो गए हैं तो मुझे ब्लॉक कर दें’-कंगना
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिविटी रहती हैं। एक्ट्रेस बॉलीवुड से जुड़े मुद्दों से लेकर अन्य सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखती हैं। कई बार फैंस को शिकायत भी रहती है कि एक्ट्रेस हर किसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देती रहती हैं, जो उन्हें पसंद नहीं आती। सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता की आलोचना भी कई बार हुई है, जिसका अब कंगना ने जबरदस्त जवाब दिया है। कंगना ने उन सभी फैंस को सीधे शब्दों में जवाब दे दिया है, जो उन्हें चुप रहने की सलाह दे रहे थे।
एक्ट्रेस ने ट्विटर के जरिए उन लोगों को सीधे सीधे कह दिया है कि अगर वो उन्हें चुप करना चाहते हैं तो वो उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं। ऐसे में कंगना ने सटीक जवाब दिया है कि वो अपनी आवाज ऐसे ही बुलंद रखेगी और जिस व्यक्ति को उनका यह तरीका पसंद ना आए तो वो उन्हें अनफॉलो कर दें। एक्ट्रेस ने ट्विटर पर लिखा- ‘वे सभी फैन जो पूरे दिन मेरे ट्वीट्स चेक करते रहते हैं, कहते हैं कि वह मेरी बातों से बोर हो गए हैं और मुझसे कहते हैं मुझे खामोश रहना चाहिए, मुझे ब्लॉक कर दें।
कंगना ने फिल्मी मुद्दों के साथ, राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी राय देती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी अपनी राय दी थी। दरअसल, उन्होंने यूएस के अगले राष्ट्रपति की तुलना फिल्म गजनी में आमिर खान के कैरेक्टर से कर दी थी। हालांकि, उन्होंने उपराष्ट्रपति बनने जा रहीं कमला हैरिस की तारीफ की है। अभी एक्ट्रेस थलाइवी में बिजी हैं।