जेईई-नीट की परीक्षा स्थगित कराने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्रालय की अर्थी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नीट और जेईई परीक्षा स्थगित कराने को लेकर हनुमान सेतु के पास आम आदमी पार्टी के छात्र विंग ने प्रदर्शन किया। हनुमान सेतु पर शिक्षा मंत्री की अर्थी विरोध निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और आम आदमी पार्टी छात्र विंग के बीच झड़प हुई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए छात्रों को वहां से भगाया।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन पुलिस और आप कार्यकर्ताओं में झड़प पुलिस ने अर्थी छीनी कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए। नीट-जेईई के 25 लाख छात्रों के प्रति देश का शिक्षा मंत्रालय गैर जिम्मेदार हो चुका है। ‘आप’ छात्र विंग लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर से भैषाकुंड तक शिक्षा मंत्रलाय की ‘अर्थी निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
हनुमान सेतु मंदिर के पीछे, यूनिवर्सिटी रोड लखनऊ से शुरू प्रदर्शन को रोकने को लेकर पुलिस झड़प हुई। गुरुवार को सपा-कांग्रेस के बाद अब सड़क पर आम आदमी पार्टी भी विरोध में प्रदर्शन किया था।