उन्नाव में एक्सप्रेस-वे पर कार पलटने से दो की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार भाेर पहर हादसे में कार सवार दो लोगों की जान चली गई और तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दिल्ली से समस्तीपुर जा रहे लोगों की कार बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर कई बार पलटते हुए खड्ड जा गिरी। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, जिसमें एक महिला व एक पुरुष की मौत हो चुकी थी। तीन अन्य गंभीर घायलों को अस्पताल भिजवाया है।
दिल्ली से रामकृत (58) पुत्र सौखी चौरसिया, मीरा देवी (23) पत्नी रामकृत चौरसिया निवासी ग्राम पवरा थाना रसड़ा जिला समस्तीपुर बिहार, महेश (42) पुत्र रामचंद्र चौरसिया, जय प्रकाश (40) पुत्र बिलट चौरसिया निवासी ग्राम पवरा थाना रसड़ा समस्तीपुर बिहार तथा अजय (33) पुत्र सुरेश कुमार निवासी धूमनितपुर थाना दादरी जिला गौतम बुद्ध नगर दिल्ली से कार से चले थे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार भोर पहर बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र में किलोमीटर संख्या 255 पर टायर फटने से उनकी कार अनियंत्रित होकर कई बार पलटी खाते हुए खड्ड में जा गिरी।
हादसे में जयप्रकाश और मीरा देवी की मौत हो गई। पुलिस ने कार में फंसे घायलों को निकालने के बाद तत्काल जिला अस्पताल भेजा। एसओ अजय राज वर्मा ने बताया कि मृतकों के स्वजन को सूचना दी गई है। ये सभी लोग नेहरू नगर पंजाबी बस्ती गली नंबर 4 नई दिल्ली में रहते हैं और अपने घर समस्तीपुर जा रहे थे।