पीलीभीत में नाबालिग से दरिंदगी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में शनिवार सुबह गोमती नदी किनारे गन्ने के खेत में सात साल की बच्ची का शव मिला है। बच्ची टांडा थाना क्षेत्र के एक की रहने वाली थी। शुक्रवार की शाम वह गांव के बाहर मंदिर में जाने के लिए निकली थी। सूचना मिलने पर परिवार वाले और पुलिस के अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद बच्ची का गला दबाकर उसे मार दिया गया है।
मंदिर में आयोजित रामायण पाठ में गई थी बालिका
माधो टांडा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सात साल की बालिका शुक्रवार की शाम घर की महिला के साथ गांव के बाहर स्थित मंदिर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। जहां वह कुछ अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। लेकिन अचानक लापता हो गई। जब वह काफी देर तक नहीं दिखी तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई।
एसपी ने किया ये दावा
एसपी जयप्रकाश ने घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। हम जल्द ही घटना का खुलासा करेंगे और आरोपी की इतनी कठोर सजा दिलाएंगे की लोग दोबारा अपराध करने के बारे में सोचेंगे तक नहीं।