चुनाव में जीत को लेकर बाइडन को है पक्का विश्वास
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : डेमोक्रेट पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडन (Joe Biden) ने शनिवार को कहा है कि आंकड़े यह स्पष्ट तौर पर यह विश्वास दिला रहे हैं कि हम इस चुनाव के रेस को जीतने जा रहे हैं।
बाइडन ने कहा ‘अमेरिकी चुनाव काफी मुश्किलों से भरा है लेकिन हम शांत रहेंगे। लोग इसे रोकने की कितनी भी कोशिश कर लें मैं ऐसा होने नहीं दूंगा और न उनकी परवाह करता हूं। लोकतंत्र में हमारा मजबूत विश्वास है। लेकिन राजनीति का उद्देश्य देश के लिए काम करना है। हम विपक्षी हो सकते हैं लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं, हम अमेरिकी हैं।’
बता दें कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बाइडन को अबतक 264 इलेक्टोरल वोट हासिल हो चुका है वहीं रिपब्लिकन उम्मीदवार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 214 वोट हैं। 77 वर्षीय बिडेन फिलहाल चार राज्यों में बढ़त बनाए हुए हैं। दरअसल इन राज्यों में अभी भी मतपत्रों की गिनती चल रही है। इन राज्यों में एरिजोना, जॉर्जिया, नेवादा और पेंसिलवानिया शामिल हैं। नॉर्थ कैरोलिना में ट्रंप को बढ़त हासिल है।