उत्तर प्रदेशलखनऊ

फ्रांस की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर डाला था आपत्तिजनक पोस्ट

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :फ्रांस में हुई घटना को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट वायरल करने के मामले में राजधानी स्थित सरोजनीनगर थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर आनंद शाही के मुताबिक, डालीगंज हसनगंज निवासी मोहम्मद नईम ने वाट्सएप पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट डाले थे।

लखनऊ डालीगंज हसनगंज निवासी मोहम्मद नईम ने वाट्सएप पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट डाले थे।

इंस्पेक्टर ने बताया कि फ्रांस की घटना को लेकर आरोपित ने दो वर्ग विशेष के बीच माहौल बिगाड़ने के लिए यह मैसेज कुछ वाट्सएप ग्रुप में डाले थे। आरोपित के इस पोस्ट से शांति भंग की आशंका प्रबल हो गई थी। लोगों में काफी आक्रोश था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरोजनीनगर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने व शांति व्यवस्था प्रभावित करने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। इसके बाद पुलिस ने आरोपित नईम को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि मशहूर शायर मुनव्वर राना ने भी फ्रांस की घटना को लेकर एक निजी चैनल को साक्षात्कार देने के दौरान विवादित बयान दिया था, जिस पर हजरतगंज कोतवाली में आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। हजरतगंज कोतवाली में तैनात दारोगा दीपक कुमार पांडेय की तहरीर पर यह रिपोर्ट दर्ज हुई थी। दारोगा के मुताबिक सोशल मीडिया की छानबीन के दौरान उन्हें पता चला था कि शायर मुनव्वर राना ने एक निजी चैनल को साक्षात्कार के दौरान विवादित बयान दिया है। शायर पर आरोप था कि फ्रांस की एक पत्रिका में प्रकाशित कार्टून और उसके बाद हुई हत्या की घटनाओं पर शायर ने विवादित टिप्पणी की थी। आरोपित ने फ्रांस में हुई घटना को सही बताया था। सोशल मीडिया पर आरोपित का विवादित बयान तेजी से वायरल हो गया था, जिसके बाद लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया आने लगी थी।

 

Related Articles

Back to top button