सहारा बाजार की दुकानों को नगर निगम ने किया सील
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : राजधानी स्थित पॉलिटेक्निक चौराहे पर सहारा बाजार की 95 दुकानों को नगर निगम ने शुक्रवार सुबह ही सील कर दिया। बताया जा रहा है कि इस मार्केट पर एक करोड़ रुपए से अधिक का हाउस टैक्स बकाया था। नगर निगम की तरफ से कई बार नोटिस भी जारी की गई, लेकिन भुगतान नहीं हो सका। नगर निगम ने कुर्की की तारीख भी लगाई थी।
13 दुकानदारों ने चेक देकर बचाई अपनी दुकान
नगर निगम जोन-4 के जोनल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव, कर अधीक्षक राजेंद्र पाल समेत नगर निगम की टीम शुक्रवार सुबह सहारा लाइफ के नाम से चल रही है मार्केट पहुंची। दुकानों को सील करना शुरू कर दिया गया। यहां कुल 108 दुकानें थी, इसमें से 13 दुकानदार सूचना पाकर मौके पर आ गए। एक-एक कर अपनी दुकानों का बकाया भुगतान करने के लिए नगर निगम टीम को चेक दे दिया।
इस कारण उनकी दुकानों का सील खोल दिया गया। नगर निगम ने 65 दुकानों पर अपने ताले लगा दिए। शेष अन्य दुकानों पर सहारा लाइफ के ताले लगे हुए थे। वहां पर नगर निगम ने अपनी मुहर लगा दी। बाजार सील होने की सूचना मिलते ही दुकानदारों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दरअसल, दीपावली का समय है और दुकानदारों को लग रहा है कि अगर सील नहीं खोली गई तो त्योहार निकल जाएगा।