सीतापुर में सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शुक्रवार को पुलिस अलर्ट मोड पर दिखाई दी। मुस्लिम इलाकों पर रूट मार्च कर सुरक्षा का जायजा लिया। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरीय डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि फ्रांस में राष्ट्रपति के द्वारा इस्लामिक आतंकवाद के संबंध में दिए गए बयान को लेकर पुलिस जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में लगी है।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद
मुस्लिम इलाकों में पुलिस को मुस्तैद कर दिया गया है। शुक्रवार को पुलिस की सक्रियता अन्य दिनों की अपेक्षा काफी अधिक देखने को मिली है। शहर के कजियारा, कोट, शेख सरांय, चौबे टोला और हुसैनगंज सहित कई मोहल्लो में पुलिस की चौकसी है। लगातार पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। शुक्रवार सुबह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के नेतृत्व में पुलिस ने रूट मार्च किया है। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरीय डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि डीजीपी कार्यालय से हिंसा और उपद्रवियों के विरुद्ध सख्ती से निपटने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी तरह जिले के लहरपुर, महमूदाबाद, सिधौली, बिसवां सहित कई क्षेत्रों में पुलिस ने रूट मार्च किया है।