राजनीति

बाइडन जीते तो बदल सकती है अहम वैश्विक मुद्दों की नीति

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना में जो बाइडन बढ़त बनाए हुए हैं। डोनाल्‍ड ट्रंप को कोर्ट से भी तत्‍काल राहत नहीं मिली है। अगर बाइडन अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति बनते हैं, तो कई बदलाव देखने को मिलेंगे। सबसे बड़ा बदलाव अमेरिका की विदेश नीति में देखने को मिलेगा। दरअसल, बाइडन ने विभिन्न मौकों पर वैश्विक मुद्दों के संबंध में अपनी राय स्पष्ट कर दी है। उनके राष्ट्रपति चुने जाने की स्थिति में अहम वैश्विक मुद्दों पर अमेरिका की नीति बदल सकती है। इससे भारत भी कई मायनों में प्रभावित होगा।

जो बाइडन ने मई में कहा था कि राष्ट्रपति बनने पर विदेश नीति में अहम बदलाव होंगे।

शरणार्थियों की सीमा बढ़ेगी

जो बाइडन शरणार्थियों की सीमा 1.25 लाख करने की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने डोनाल्‍ड ट्रंप प्रशासन की तरफ से मुस्लिमबहुल देश ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया व यमन के खिलाफ इमिग्रेशन (आव्रजन) संबंधी लगाए गए प्रतिबंध को खत्म करने का भी एलान किया है।

विदेश नीति में होंगे अहम बदलाव

जो बाइडन ने मई में कहा था कि राष्ट्रपति बनने पर विदेश नीति में अहम बदलाव होंगे। इसमें अमेरिकी मदद को प्रमुखता दी जाएगी। उन्होंने कहा था कि दूसरे देशों की मदद के जरिये अमेरिकी निवेश को विस्तार दिया जाएगा। इसके माध्यम से अमेरिका की सुरक्षा व संपन्नता को भी बढ़ावा देने की कोशिश की जाएगी।

आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति

चुनाव प्रचार के दौरान हिंदू अमेरिकन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी ने राष्ट्रपति पद के प्रत्याशियों से लिखित रूप में कई सवाल पूछे थे। इस दौरान बाइडन ने साफ किया था कि आतंकवाद के खिलाफ उनकी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन में दोबारा शामिल होगा अमेरिका

घोषणा के अनुरूप राष्ट्रपति चुने जाने पर बाइडन पहले ही दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ में अमेरिका को दोबारा शामिल कराएंगे।

कोरोना संक्रमण पर विश्‍व के साथ मिलकर लड़ेंगे

मार्च में बाइडन ने कहा था कि अमेरिका कोरोना संक्रमण की महामारी से तब तक पूरी तरह निजात नहीं पा सकता, जब तक वह दुनिया के दूसरे देशों के साथ मिलकर काम नहीं करता।

 

 

 

Related Articles

Back to top button