उत्तर प्रदेशराज्य
छेड़छाड़ के विरोध पर युवती के भाइयों को किया लहूलुहान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : नौचंदी थाना क्षेत्र में सुबह करीब 11 बजे सेक्टर 13 निवासी युवती दुकान से सामान लेकर घर की ओर जा रही थी। इस दौरान पार्क में बैठे चार-पांच युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। उसने विरोध किया तो हाथ पकड़ने का प्रयास किया।
घर पहुंच कर पीड़िता ने भाइयों को जानकारी दी। दो भाई विरोध करने पहुंचे तो आरोपितों ने उन पर हमला बोल दिया। आरोप है कि लाठी-डंडों से भी वार किया, जिसमें दोनों भाइयों के सिर और हाथ में चोट आई। आसपास के लोगों के आने पर आरोपित भाग गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। पीड़िता ने तहरीर दे दी है।