मनोरंजन

बॉलीवुड एक्टर फ़राज़ ख़ान का बुधवार को निधन हो गया एक्टर से जुड़ी ख़ास बातें…

स्वतंत्रदेश लखनऊ :पूजा भट्ट ने फ़राज़ के इंतकाल की ख़बर ट्विटर पर साझा की थी जिसके बाद उन्हें याद करने का सिलसिला शुरू हुआ। फ़राज़ को अधिकांश लोग रानी मुखर्जी के पहले को-स्टार के तौर पर पहचानते हैं। रानी की फ़िल्म मेहंदी में फ़राज़ ने लीड रोल निभाया था।बॉलीवुड एक्टर फ़राज़ ख़ान का बुधवार को निधन हो गया। फराज़ 50 साल के थे और कुछ दिनों से वो बीमार चल रहे थे। फ़राज़ की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। सोशल मीडिया में मदद की अपील उठने के बाद सलमान ख़ान समेत कई सेलेब्स ने उनकी मदद की और इलाज का ख़र्च उठाया.

फ़राज़ को अधिकांश लोग रानी मुखर्जी के पहले को-स्टार के तौर पर पहचानते हैं। रानी की फ़िल्म मेहंदी में फ़राज़ ने लीड रोल निभाया था।

एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने फ़राज़ के इंतकाल की ख़बर ट्विटर पर साझा की थी, जिसके बाद उन्हें याद करने का सिलसिला शुरू हुआ।रानी की फ़िल्म मेहंदी में फ़राज़ ने लीड रोल निभाया था।यह फ़िल्म 1998 में आयी थी। हालांकि, फ़राज़ ने बॉलीवुड में फरेब से 1996 में डेब्यू किया था। इस फ़िल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था, जबकि मुकेश ने प्रोड्यूस किया था। फ़रेब एक रोमांटिक-थ्रिलर फ़िल्म थी, जिसमें सुमन रंगनाथन ने फीमेल लीड रोल प्ले किया था। मिलिंद गुणाजी नेगेटिव रोल में थे। फ़राज़ का फ़िल्मी करियर लम्बा नहीं चला। उन्होंने सिर्फ़ 8 फ़िल्मों में काम किया। उनकी आख़िरी फ़िल्म 2005 में आयी चांद बुझ गया है।

एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने फ़राज़ के इंतकाल की ख़बर ट्विटर पर साझा की थी, जिसके बाद उन्हें याद करने का सिलसिला शुरू हुआ। फ़राज़ को अधिकांश लोग रानी मुखर्जी के पहले को-स्टार के तौर पर पहचानते हैं। रानी की फ़िल्म मेहंदी में फ़राज़ ने लीड रोल निभाया था।

फ़राज़, पुराने ज़माने के कलाकार यूसुफ़ ख़ान के बेटे थे। यूसुफ़ ने अमिताभ बच्चन की फ़िल्म अमर अकबर एंथनी में ज़ेबिस्को का किरदार निभाया था। फ़राज़ के बारे में यह भी बताया जाता है कि वो 1989 की वो सलमान की सूरज बड़जात्या की फ़िल्म मैंने प्यार किया में लीड रोल निभाने वाले थे, लेकिन शूट से पहले वो बुरी तरह बीमार पड़ गये, जिसके चलते सलमान ख़ान को मौक़ा मिल गया।

 

Related Articles

Back to top button