उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

सीएम योगी आदित्‍यनाथ के मार्गदर्शन में काॅलेज ने किया मिसाल कायम

कोरोना संक्रमण की चलते जहां देशभर के शिक्षण संस्थानों में अध्ययन-अध्यापन दूभर हो गया है, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में चलने वाले महाराणा प्रताप पीजी काॅलेज जंगल धूसड़ में शुक्रवार को आनलाइन छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न होने जा रहा। यह देश का ऐसा पहला उच्च शिक्षण संस्थान होगा, जहां इस विषम परिस्थिति में भी छात्रसंघ चुनाव संभव हो सकेगा।

ऐसा संभव होने के पीछे काॅलेज की फुलप्रूफ छात्रसंघ नियमावली है, जो मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में 2007 में ही तैयार कर दी गई थी। नियमावली के मुताबिक किसी भी परिस्थिति में 15 जुलाई को अध्ययन सत्र की शुरुआत के बाद डेढ़ महीने के अंदर यानी 31 अगस्त तक छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न कराना आवश्यक है। ऐसे में 2007 से नियमित रूप से काॅलेज में निर्धारित तिथि से पहले चुनाव सम्पन्न करा लिए जाते रहे हैं। इस वर्ष चूंकि कोरोना संक्रमण के चलते छात्रों की प्रत्यक्ष सहभागिता संभव नहीं इसलिए नियमावली की शर्त पूरी करने के लिए आनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा रही है। तीन दिवसीय आनलाइन चुनाव प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो चुकी है, शुक्रवार को लोकतांत्रिक तरीके से काॅलेज के छात्रसंघ का गठन हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button