सहवाग बोले- रोहित शर्मा की चोट के बारे में..
स्वतंत्रदेश लखनऊ :वीरेंद्र सहवाग ने मौजूदा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि ऐसा हो ही नहीं सकता है कि टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ओपनर रोहित शर्मा की चोट के बारे में नहीं जानते हो। रोहित शर्मा को चोट का हवाला देकर ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन हिटमैन फिट होकर मुंबई इंडियंस के लिए फिर से मैदान पर उतरे को सभी की पोल खुल गई।
भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने पिछले सप्ताह एक न्यूज चैनल से कहा था कि वो चयन समीति का हिस्सा नहीं थे, इसलिए रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल करना या न करना उनका फैसला नहीं था। एक अन्य बयान में उन्होंने कहा था कि अगर रोहित शर्मा जल्दबाजी में वापसी करते हैं तो ज्यादा खतरा होगा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लीग चरण के अपने आखिरी मैच में मैदान पर उतरे, जिसके बाद उनके चोट को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं
वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने अब एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता है कि ऐसा संभव हो सकता है कि रवि शास्त्री को रोहित की चोट के बारे में कोई जानकारी न हो। वह चयन समिति का हिस्सा नहीं होते, लेकिन चयनकर्ता एक या दो दिन पहले ही उनकी राय जरूर लेते होंगे कि इस बारे में वो क्या सोचते हैं। मैं रवि शास्त्री के इस बयान से सहमत नहीं हूं कि वह चयन समिति का हिस्सा नहीं हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने आगे अपना तर्क देते हुए कहा, “अगर रोहित चोटिल होते तो उनकी जगह किसी और को टीम में शामिल किया जा सकता था, लेकिन उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना गया, यह मुझे समझ नहीं आता। यह अजीब है। अब, आप क्या करेंगे? वह पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ खेले थे। वह प्लेऑफ में खेलेंगे। वह कह रहा है मैं फिट हूं। फिर भी आपने उन्हें क्यों नहीं चुना।” BCCI ने जब पिछले सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन किया था तो रोहित शर्मा के टीम से बाहर किए जाने पर कहा था,